Vidyalaxmi Portal: आज के समय में Education सबसे बड़ी Investment बन गई है पर हर स्टूडेंट के पास इतना पैसा नहीं होता है, कि वह अपनी पढ़ाई अच्छे से पूरी कर पाए किसी न किसी बच्चे के पास कुछ ना कुछ परेशानियां जरूर होती है जिनकी वजह से उनकी पढ़ाई रुक जाती है।
यह आपके लिए बहुत ही काम की चीज है अगर आप इसका सही इस्तेमाल करें तो यह Loan न सिर्फ आप एक तरीके से ले रहे हैं बल्कि आप अपना आने वाला कल बनाने के लिए इसको ले रहे हैं तो अगर आप अपनी पढ़ाई अच्छे से करना चाहते हैं तो आप आगे की जानकारी जरूर लीजिए।
Vidyalaxmi Portal क्या है
Vidyalaxmi Portal एक ऐसी ऑफिसियल गवर्मेंट वेबसाइट है जहां पर आप अपने पढ़ाई के लिए जितना चाहे उतना लोन ले सकते हैं ताकि आप अपने आने वाले कल में कुछ अच्छा कर पाए यह न सिर्फ आपको पैसे देती है बल्कि आपको पढ़ने का मौका भी देती है।
यह Portal बहुत ही काम की चीज है यह एक NSDL e-Governance, Ministry of Finance,और Indian Banks Association (IBA) के अंदर चलता हैतो आप लोग जान सकते हैं कि यह कितने काम की चीज हैयह आपकोक Financial बहुत ज्यादा ही मदद करेगी।
अगर आप इसको आसान भाषा में कहे तो पढ़ाई के लिए लोन चाहिए,तो अब आपको अलग-अलग Banks के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे सिर्फ एक Form भरिए ,और अपना सपना अच्छे से पूरा करिए आपके लिए ही खुला है जो Vidyalaxmi Portal जो बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाए यह उनके लिए ही है।
Vidyalaxmi Portal मकसद क्या है
बच्चो और उनके परिवार वालों के लिए पढ़ाई से जुड़ी मदद को आसान और,साफ़-सुथरा बनाना है। इस पोर्टल पर आपको भारत सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से मिलने वाली लोन, की सारी जानकारी एक ही जगह मिल जाती है।
बच्चे यहां आसानी से Form भर सकते हैं,अपने और जरूरी इसका में मकसद यह है,कि सभी बच्चों कोलोन लेने के लिए आसान और अच्छे से बताया जाए ताकि एक ही जगह पर उनको उनकी जरूरत की सभी चीज मिल सके जैसे की
- आपको सभी बैंक से लोन के लिए पैसे मिल जाएंगे।
- इसका Form भरना बहुत ही आसान है।
- लेने से आपकी पढ़ाई अच्छे से हो सकती है।
Vidyalaxmi Portal के लिए कौन-कौन Apply कर सकता है
Vidyalaxmi Portal के लिए हमारे देश से कोई भी बच्चा Apply कर सकता है, जिससे अपनी महंगी पढ़ाई के लिए लोन चाहिए जिसे अपना सपना पूरा करने के लिए लोन चाहिए ,और जिसके पास कुछ भी पैसे नहीं है अपने पढ़ाई करने के लिए उनके लिए भी यह सेवा जारी है।
तो इसके लिए सरकार ने कुछ मांगे रखी हुई है, अगर आप लोग उनकी यह मांग पूरी करते हैं तो आप लोग इसका फायदा अच्छे से उठा सकते हैं, उनकी मांगे कुछ ज्यादा कठिन नहीं है आप लोगों के लिए यह सही है तो चलिए देखते हैं कौन-कौन सी मांगे हैं।
- इसका फायदा जो भी लेना चाहता हूं वह हमारे देश से होना चाहिए।
- वह बच्चा 12वीं पास होना चाहिए।
- उसका किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी मेंनाम रहना चाहिए।
- परिवार में आए हुए Income Proof उनके पास होना चाहिए।
Vidyalaxmi Portal के जरूरी दस्तावेज
तो इसमें हम आपको बताएंगे कि आपके कौन-कौन से कागजात इस फॉर्म को भरने के लिए चाहिए, आप अपने सभी कागजात तैयार करके रख लीजिए कब जरुरत पड़ जाए पता नहीं इसलिए अपनी तैयारी करके रखिए तो जानते हैं कौन-कौन से कागजात लगेंगे।
- आधार कार्ड।
- निवास प्रमाणपत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन लेटर।
- 10वीं 12वीं और अन्य परीक्षाओं की मार्कशीट।
- कॉलेज की फीस की रसीद।
- पासपोर्ट साइज दो फोटो।
- बैंक अकाउंट की जानकारी।
बस आपकी इतने सेजानकारी उनको चाहिए उसके बाद आप अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकते हैं।
Portal से जुड़े सभी Bank
यह जानकारी आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी हैकीआप कौन-कौन सी बैंक से लोन ले सकते हैं तो यह40 से भी ज्यादा बैंकों से जुड़ा हुआ है पर हम आपको कुछ बैंकों के नाम बता देते हैं जो बहुत ऊपर लेवल पर आते हैंआप उसमें अपना अकाउंट खुलवा लीजिएगा और अगर खुला है तो बहुत अच्छी बात है।
- State Bank of India (SBI).
- Punjab National Bank (PNB).
- Canara Bank.
- Bank of Baroda.
- Union Bank of India.
- Axis Bank.
- HDFC Bank.
Vidyalaxmi Portal मैं फॉर्म कैसे भरें
तो बात करते हैं सबसे जरूरी चीज कीजिससे आपका लोन पास होगा तो इस पर बहुत अच्छे से ध्यान दीजिएगा एक-एक करके हम सारी जानकारी जानेंगे तो चलिए देखते है।
- सबसे पहले आप इसकी Link पर जैन।
- उसके बाद अपना Registration करें।
- उसके बाद आपको दस्तावेज माने गए हैं आपको दे देने हैं आदि जानकारी मैंने बता दिया आपको क्या-क्या जमा करना है।
- अब अपने Account में Login करें और Apply for Loan Selection में जाएं।
- वहां एक Education लोन Application Form मिलेगा।
- यह Form सभी bank के लिए है।
- अब आप अपने पसंद के तीन bank चुन सकते हैं जिससे आप लोन लेना चाहते हैं।
- उसके बाद आप Form Submit करें।
- Submit करने के बाद आपको एक Application नंबर मिलेगा जिससे आप अपने लोन को देख सकते हैं कि पास हुआ है कि नहीं।
- अगर आपको भारत में पढ़ाई करनी है तो आप 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
- पर आपको विदेश में पढ़ाई करनी है तो आप भी इस लाख तक का लोन ले सकते हैं।
Vidyalaxmi Portal कुछ जरूरी बातें
अगर आप Vidyalaxmi Portal भर रहे हैं ,तो इस बात को ध्यान में रखकर भरेगा की सभी जानकारी एकदम सही-सही भरे अगर कुछ गलत हुआ, तो आपके पैसे रख सकते हैंअगर पैसे रुक गए तो पढ़ाई में भी बहुत प्रॉब्लम होगी इसलिए सारी जानकारी सही-सही भरिएगा।
सभी कागज पत्र को एक बार uplode करने से पहले तैयार रख करके रखिएगा ,ताकि जब आप अपलोड करने जाएं तो जल्दबाजी में कोई काम गलत ना हो ,पहले से करके रखेंगे तो आपके लिए ही ज्यादा अच्छा रहेगा आपका काम सब सही सही होगा।
समय-समय पर Login करके लोन देखते रहिएगा की क्या हो रहा है सब सही है कि नहीं अगर आपको किसी भी तरीके से कोई भी दिक्कत हो रही है तो Grievance Section शिकायत करिए।
Vidyalaxmi Portal क्या सभी छात्रों के लिए खुला है?
Vidyalaxmi Portal भारत के सभी छात्रों के लिए खुला है जो मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए शिक्षा ऋण लेना चाहते हैं।
Vidyalaxmi Portal से लोन मिलने में कितना समय लगता है?
लोन पास होने का समय बैंक पर निर्भर करता है, लेकिन अगर सभी दस्तावेज़ सही हों तो आमतौर पर 15–30 दिनों में जवाब मिल जाता है।
निष्कर्ष
Vidyalaxmi Portal उन बच्चों के लिए किसी वरदान की तरह है,जो पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे की कमी हैअब किसी को अपने सपने पूरे करने के लिए ,किसी की जरूरत नहीं हैबस एक बार फॉर्म भरिए और अपने सपने को पूरा करिए।
डिस्क्लेमर
यह जानकारी केवल education purposes के लिए है सटीक और new जानकारी के लिए दिए गए Website पर जाएं https://pmvidyalaxmi.co.in