PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA : भारत सरकार ने अपनी जनता के लिए यह योजना चलाया है, जिसमे वो अपने नागरिको को किसी दुर्घटना में मौत होने पर या विकलांगता की स्तिथि में धन सहायता देते है। भारत की आबादी में बहुत से परिवार मध्य वर्ग और निम्न वर्ग के है।जिनमे अगर किसी के साथ बहुत बुरी दुर्घटना हो जाती है तो उनके परिवार को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार ने इस योजना के द्वारा कई लोगो को सहायता प्रदान किये है। PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA 9 मई 2015 को लाया गया। इस योजना में 20 रुपये हर साल देना होता है और दुर्घटना में मौत होने पर या बुरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये दिए जाते है।
PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA क्या है और इसमे क्या नियम है
PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA गरीब परिवारो के लिए सहायता योजना है। इसमे 20 रुपये का प्रीमियम होता है जिसे हर साल देना रहता है और हादसा होने पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। इस बीमा को करवाने वालो के पास बचत खाता होना जरुरी होता है जिससे अपने आप मई के महीने में पैसे काट लिए जाते है।
इस योजना का फायदा वही उठा सकता है जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच में है।18 साल से कम और 70 साल से ज्याद उम्र वालो के लिए यह योजना नही है। इस योजना में भाग लेने के लिए आप बैंक के द्वारा या ऑनलाइन से ही आवेदन कर सकते है। जिसमे बैंक आपके खाते से 20 रुपये हर साल काट के आपको भी इस योजना का हिस्सा बना लेगी।
इसमे फॉर्म भरना होता है जिसमे नाम, पता, आधार नो.और Nominee को देना रहता है। जिसका बीमा चल रहा था उसका किसी हादसे में मौत होने पर बीमा का पैसा उसे मिलता है जिसका नाम Nominee में लिखा होता है। बैंक शाखा में या बीमा कंपनी में जहाँ से बीमा करवाया गया हो वहां पर मरने वाले का पूरा Detail देना होता है, जैसे Death Certificate और Medical Reports आदि।
Read Also – PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: ख़ुशख़बरी पैसे आने शुरू! Beneficiary Status चेक करे
PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA के क्या लाभ है और इसे ज्यादा अच्छा कैसे बनाया जा सकता है
PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA कई गरीब परिवारों के लिए एक उपहार बन के आया। इस योजना से गरीब लोगो ने आर्थिक सहायता पाकर अपना एक छोटा सा उद्योग शुरू किया है जिससे बेरोजगारी की समस्या भी कम हुआ है। यह बीमा योजना कम प्रीमियम पर होता है जिसे कोई भी गरीब व्यक्ति जमा कर सकता है।
इस बीमा योजना ने बहुत लोगो को संभाला है, अगर किसी को गंभीर चोट लग जाती है तो उसे 1लाख रुपये का मदद मिलता है। सरकार अपने देश के हर नागरिक को इस बीमा योजना का लाभ देना चाहती है, जिससे देश के सभी नागरिक आत्मनिर्भर बन सके। इस बीमा योजना का लाभ ज्यादा कर गरीब और गाव के लोगो तक पहुँचाना सरकार की चाहत है। इस योजना में करोड़ो लोगो ने भागीदारी ली है।
PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA को और भी अच्छा बनाने के लिए इसके फायदों का प्रचार – प्रसार करना चाहिए जिससे लोग जागरूक हो सके। ज्यादा करके गाव वाले क्षेत्रो में इसका प्रचार करना चाहिए और गरीबो को बीमा योजना के लिए निर्देश देना चाहिए और आवेदन प्रक्रिया को समझाना चाहिए। इसमे आवेदन की प्रक्रियाओ को आसान बनाना चाहिए जिससे उन्हें ज्यादा भाग दौड़ न करना पड़े। बीमा कंपनियों या पोस्ट ऑफिस वालो को इस बात का ध्यान देना चाहिए की उनके ग्राहक को ज्यादा परेशानी न हो और उन्हें अच्छे से समझाना चाहिए।
Read Also – How To Reach Kedarnath By Train? केदारनाथ धाम जाने के लिए सभी जरुरी जानकारियाँ
PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA के लिए आवेदन कैसे करे
PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA के लिए आवेदन करके आप भी इसका हिस्सा बने और इसका लाभ उठाये।आवेदन की पूरी जानकारियाँ यहाँ जाने –
आवेदन के लिए आप अपने Bank Department, Post Office या ऑनलाइन किसी बैंक के वेबसाइट की मदद से आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय आपसे आपका नाम, पता, फोटो,आधार कार्ड, बैंक का पूरा Detail और जो भी पूछा जाये उसे भरें। अपने बैंक खाते को Auto-debit से लिंक करवाना जरुरी होता है, इसी से हर साल आप के बैंक खाते से 20 रुपये कटते है। 1जून के पहले ये पैसे काट लिए जायेंगे और अगर खाते में पैसा नही है तो आवेदन नही हो पायेगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप इस बीमा योजना का हिस्सा बन जायेंगे।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है ये कब शुरू हुआ ?
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा है जो भारत सरकार ने अपने नागरिको के शुरू किया है। यह 2015 में शुरू हुआ और अब करोडो लोग इस बीमा योजना से जुड़े है।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कितने रुपये प्रीमियम जमा होता है ?
इस बीमा योजना में केवल 20 रुपये जमा करना होता है, इसके बदले में सरकार 2 लाख रुपये देती है किसी दुर्घटना मे।
निष्कर्ष
PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA एक तरह से समाजसेवी योजना है, जिसके द्वारा गरीब और असहाय लोगो को दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता मिल सके। इस योजना में बहुत ही कम प्रीमियम 20 रुपये हर साल जमा करना होता है और हादसा होने पर 2 लाख रुपये का आर्थिक सहायता मिलता है।