Rajasthan Samajh kalyaan Chatravriti Yojana 2025, राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना अंतिम दिनांक 31 जनवरी तक जल्दी करे आवेदन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan Samajh kalyaan Chatravriti Yojana 2025: राजस्थान में पढ़ने वाले छात्र -छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल के आई है। राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना के तहत 12 वीं पास सभी  छात्र – छात्राओं को कॉलेज की शुल्क राशी का 100%  राशि दी  जाती है इसका मतलब है हुआ की कॉलेज के फीस जितनी होगी इस योजना के तहत उतने राशि सीधे छात्रों के बैंक खाते में आएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए

Also Read:

सभी छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाना होगा। राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना 2024 – 25 के लिए  छात्र 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की तारीख निर्धारित की गई है। जानकारी के लिए बता दे , इच्छुक उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अपनी SSO ID पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए विस्तृत जानकारी और आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

Rajasthan Samajh kalyaan Chatravriti Yojana 2025: Overview

किसके के द्द्वारा लागूराजस्थान सरकार
शैक्षणिक वर्ष2025
आर्टिकल केटेगरीसरकारी योजना
राज्यराजस्थान
छात्रवृत्ति का नामराजस्थान छात्रवृत्ति योजनाएं
विभाग• कॉलेज शिक्षा विभाग
• अल्पसंख्यक विभाग
• आदिवासी क्षेत्र विकास
आवेदन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2025
आधिकारिक पोर्टलscholarship.rajasthan.gov.in

Rajasthan Samajh kalyaan Chatravriti Yojana Eligibility 2025 

  • जिन छात्र -छात्रों के जिनकी 12वीं पास 60 प्रतिशत या 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैंराजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकते है।
  • उनकी जाति Obc BPL Card ,SC , ST जाति से संबंधित होन चाहिए।
  • उम्मीदवारों के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम हो  होना चाहिए तभी उम्मीदवार इस योजनाका लाभ ले सकते है।
  • जो छात्र – छात्रों ने B.A. / B.Sc. / B.Com. या B.A.B.Ed / B.Sc.B.Ed /B.Com.B.Ed , M.A./M.Sc./M.Com., BSTC, B.Ed अन्य सभी Digree Diploma वाले छात्र भी राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना लाभ ले सकते है.
Rajasthan Samajh kalyaan Chatravriti Yojana 2025

Rajasthan Samajh kalyaan Chatravriti Yojana 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित आयश्यक दस्तावेज होना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है –

  • आवेदक का आधार कार्ड ।
  • जाति प्रमाण पत्र ।
  • 10वीं और 12वीं की अंकतालिका
  • निवास प्रमाण पत्र ।
  • नया 4 पेज वाला आय प्रमाण पत्र
  • माता-पिता/अभिभावक का आय प्रमाण पत्र ।
  • बैंक की पासबुक और बैंक की जानकारी ।
  • छात्र के पाठ्यक्रम में प्रवेश की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता/हाईस्कूल का अंक पत्र ।
  • शुल्क रसीद ।
  • आवेदक का आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी 

Rajasthan Samajh kalyaan Chatravriti Yojana 2025 के लिए  आवेदन करने की प्रक्रिया

राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों खुद भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा वे चाहे तो अपने नजदीकी ई-मित्र में जाकर भी ऑनलाइन आवदेन करवा सकते है। आवेदन करने के लिए दोनों ही सामान प्रक्रिया है इसमें आपको scholarship का form apply करने के लिए आपको तीन काम करना होगा जो निम्न प्रकार है :-

  • Aadhaar eKyc
  • Student scholarship profile
  • छात्रवृत्ति योजना का चुनाव
  • छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया

Rajasthan Samajh kalyaan Chatravriti Yojana 2025 Registration Kaise Kare: आवेदन करने की प्रक्रिया

  • “राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना” का चुनाव सफलतापूर्वक हो जाने पर एक नई स्क्रीन खुलती है तो आपके सामने 2 प्रकार के Option “Fresh” और “Renewal” दिखाई देंगे।
  • अगर आप  Class 1st Year में पहली बार आवेदन कर रहे है तो “Fresh” को Select करना होगा।
  • अगर आप 2nd Year/ 3rdYyear में है तो “Renewal”  वाले icon पर click करना है दोनों की प्रक्रिया एक जैसी ही है।
  • उसके बाद आपको College की जानकारी देनी पहले यूनिवर्सिटी का नाम , कॉलेज का नाम, कक्षा या कोर्स का नाम , प्रवेश दिनांक आदि की जानकारी देनी होगी।
  • छात्र की अंतिम वर्ष की जानकारी देनी है जैसे रोल नंबर, अंक प्रतिशत और Last Year की Marksheet upload ( PDF size 512 KB से कम होना चाहिए) करनी है।
  • उसके बाद में आपको सप्त पत्र देना है कि आपने किसी ओर छात्रवृत्ति  योजना का लाभ नहीं ले रहे है इसके लिए आपको एक स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र upload ( PDF size 512 KB से कम होना चाहिए) करना होगा।
  • अब आपको कॉलेज की शुल्क विवरण देना है जो शुल्क अपने दिया है वो शुल्क लिखना है बाकी में 0 (शून्य) लिखना होगा।
  • उसके बाद में कॉलेज की शुल्क राशि लिखनी है और कॉलेज शुल्क रसीद upload ( PDF size 512 KB से कम होना चाहिए) करना है।
  • उसके बाद में एक बार फॉर्म को जांच के ले की, जो जानकारी आपने दर्ज की है वह सही है या नहीं अगर जानकारी सही है तो नीचे की ओर “Submit” वाले Option पर click करना होगा।
  • जैसे ही आप सबमिट करते है आपका राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना” Rajasthan Samajh kalyaan Chatravriti Yojana 2025 के लिए आवेदन कर सकते है।

Rajasthan Samajh kalyaan Chatravriti Yojana 2025

Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here

Author

  • Sajan Singh एक अनुभवी कंटेंट लेखक हैं, जिनके पास 5 सालों का लेखन अनुभव है। वे Sarkari Yojana, Exam और Results के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके लेख स्पष्ट, सटीक और पाठकों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं।

    View all posts

13 thoughts on “Rajasthan Samajh kalyaan Chatravriti Yojana 2025, राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना अंतिम दिनांक 31 जनवरी तक जल्दी करे आवेदन”

Leave a Comment